अपने blog या website पर text box add करे।
![]() |
blog me text box add kare |
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनुराग सिंह है, और आज मैं Steck Point वेबसाइट पर बताऊंगा कि आप अपने वेबसाइट
पर कॉपी करने के लिए एक टेक्स्ट बॉक्स कैसे बना सकते हैं, जिससे आप अपने यूजर को कोई भी टेक्स्ट कॉपी करने के
लिए दे सकते हैं।
लिए दे सकते हैं।
दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है, कि हम अपने वेबसाइट पर कॉपी करने का ऑप्शन हटा देते हैं, तो अगर हमें अपने यूजर
को कुछ कॉपी करने के लिए देना है, तो उसके लिए हमें एक कॉफी टेक्स्ट बॉक्स की जरूरत होती है, जिसको आप
अपनी वेबसाइट में लगाकर उसके अंदर अपना जो भी टेक्स्ट कॉपी करने के लिए देना है, वह यूजर आराम से वहां से
कॉपी कर सकता है, तो चलिए आपको हम बताते हैं, कि टेक्स्ट बॉक्स को कैसे लगाना होता है।
How to add Text Box in Blogger Post in Hindi
1. सबसे पहले आप जैसे एक पोस्ट लिखते हैं, वैसे ही आप एक पोस्ट लिखिए और जहां पर जिसके नीचे आपको कोड
लगाना है, उसके ऊपर का थोड़ा सा भाग कॉपी कर लीजिए और फिर फोटो में जैसे बताया गया उसी प्रकार HTML पर
क्लिक कर दीजिए ।
2. HTML पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे HTML कोडिंग आपके सामने ओपन हो जाएंगे यहां पर आपको
घबराने की जरूरत नहीं है अब आपको HTML कोर्ट के अंदर कहीं भी क्लिक करना है, और अपने कीबोर्ड पर Ctrl+F
बटन को एक साथ दबाना है जैसे ही आप दोनों बटन एक साथ दबाएंगे तो आपको बगल में एक सर्च बॉक्स आ जाएगा
आपको उसमें कॉपी किए गए शब्द को पेस्ट कर देना है, और फिर उसके बाद आपको इंटर बटन दबा देना है, अब आप
जिस शब्द के नीचे टेक्स्ट बॉक्स लगाना चाहते हैं वह शब्द आपको दिखाई दे रहा होगा।
3. फिर अब आपको उसी शब्द वाले लाइन के एकदम लास्ट में अपने माउस से क्लिक करना है, और वहां पर एक इंटर
बटन दबा देना है, इसके बाद आपको वहां पर इस कोड को पेस्ट कर देना है।
पहला HTML कोड कॉपी करें
5. बस दोस्तों अब आपका टेक्स्ट बॉक्स तैयार हो गया है, अब आपका कोई भी यूजर उस टेक्स्ट बॉक्स के अंदर क्लिक
करके आपका दिया गया शब्द या कोड कॉपी कर सकता है, अब इसके बाद आप चाहें तो अपने पोस्ट को सेव कर दीजिए
या फिर पब्लिश कर दीजिए या फिर सेव करके उसका प्रीव्यू देख लीजिए।
और इसमें आपको कोई भी दिक्कत हो रही हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी जरूर मदद करेंगे और
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और किसी भी टॉपिक पर पोस्ट चाहिए तो भी कमेंट
करें। और भी जानकारी के लिए steck point पर search कीजिये।
tag - how to add text box in blogger post in hindi
tag - how to add text box in blogger post in hindi
0 Comments
Apana Comment Kare