hello दोस्तों laptop computer के Chrome Browser में Password कैसे लगाये हैं? आइये जानते है कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम अपने Laptop में अपने सभी Accounts को login किए रहते हैं लेकिन कुछ अपने लोग जो हमसे Laptop मांगते हैं लेकिन हमारे Browser में personal account को use करते हैं। और उसमें हमारे Accounts के Password भी Save रहते है।
लेकिन लेकिन अगर आप अपने Chrome Browser में Password लगा देंगे तो वह व्यक्ति आपके Browser को ही Open नहीं कर पाएगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि Chrome browser मे password कैसे लगा सकते हैं।
अपने Laptop या PC के Chrome browser में password लगाएं।
1. ➤
तो दोस्तों आपको सबसे पहले अपना Chrome Browser Open करना है और उसमें आपको Chrome Web Store Search करना है। इसके बाद आपको सबसे पहले Chrome Web Store को Open कर लेना है। अगर आप Chrome Web Store Open नहीं कर पा रहे हैं तो इस Link पर Click करके direct Chrome web store के page पर जा सकते हैं। ⇛ Link
![]() |
2. ➤ अब वहां पर अब वहां पर आपको Search Box में Chrome lock सर्च करके जो Extension सबसे पहले आएगा उसी को Install कर लेना है। और अगर आपको सर्च करने पर वह extension नहीं मिल रहा है तो आप direct इस Link पर Click करके आप उस पेज पर जा सकते हैं। Link
3. ➤ इसके बाद आपके सामने इसके बाद आप के सामने add to Chrome का option दिखेगा आपको उस पर Click कर देना है, इसके बाद आपको एक add extension का option दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है। इससे आपके Chrome Browser में ये extension add हो जाएगा।
4. ➤ जैसे ही आपके Browser में यह extension Install हो जाएगा तो आपको Password Set करने का Option दिखाई देने लगेगा, दोस्तों यहां पर ध्यान रखना है आपको यहां पर cancel नहीं करना है। आपको अपना password लिखने के बाद OK के बटन पर Click कर देना है।
इसके बाद इसके बाद आपका Browser बंद हो जाएगा और जब आप Browser Open करेंगे तो आपसे Password पूछेगा तो आपको वही Password डालना है जो आपने Save किया था।
5. ➤ अगर आपको इसमें अगर आपको इसमें अपना Password Change करना हो तो, आप नीचे फोटो में देख कर extension पर अपना Mouse point ले जाकर उस पर right click करना है। इसके बाद आप के सामने options के नाम का option मिलेगा। आपको इसी पर Click कर देना है।
6. ➤ इसके इसके बाद आप के सामने एक छोटा सा Box मिलेगा जिसमें आपसे पुराना Password पूछेगा, और उसी के नीचे आपका New Password पूछेगा, तो आप पहले अपना पुराना Password डाल दीजिए और उसके बाद अपना नया Password जो बनाना चाहते हैं उसको डाल दीजिए।
↟ तो अब आप एक तो अब आपके Chrome browser में password लग चुका है। अब आप जब भी अपना Chrome browser open करेंगे तो आपसे Password पूछेगा। अगर आपको Password पता होगा तो Chrome Browser Open हो जाएगा नहीं तो जैसे ही आप गलत पासवर्ड डालेंगे तो यह बंद हो जाएगा। और ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए Steck Point पर search कीजिये। ↟
इसे भी पढ़े
Laptop में रेडियो कैसे चलाये
इसे भी पढ़े
Laptop में रेडियो कैसे चलाये
0 Comments
Apana Comment Kare